
Taal Thok Ke: Sonu Sood की जांच, किसपर आंच?
Zee News
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने बुधवार को अभिनेता सोनू सूद के मुंबई स्थित कार्यालय और उनसे जुड़ी एक कंपनी के लखनऊ में छापेमारी की. बुधवार दोपहर अभिनेता के परिसर में आईटी विभाग के लोग पहुंचे, जिन्हें रोजाना उनके दरवाजे पर मदद मांगने वालों की भीड़ लग जाती है।
More Related News