
Taal Thok Ke: कैप्टन कांग्रेस छोड़ेंगे या तोड़ेंगे?
Zee News
कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र के सवाल पर कपिल सिब्बल ने सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें गाड़ी से समस्या नहीं है बल्कि समस्या ड्राइवर के ना होने से है. उधर नटवर सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी पर खुलकर हमला बोला है. लेकिन इतने घमासान के बावजूद कांग्रेस का आलाकमान चुप है- सवाल है कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी का मौन कब टूटेगा?
More Related News