
T20 World Cup: India Pakistan मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा रिश्ते अच्छा नहीं तो...
Zee News
बता दें कि ICC T20 World Cup में भारत अपना पहला मुकाबले पाकिस्तान के साथ खेलेगा. हालांकि आज यानी 17 अक्टूबर से क्वालिफाइंग राउंड के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है.
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत का पहला मुकाबला धुरविरोधी पाकिस्तान से खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं लेकिन इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिज सिंह (Giriraj Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच को लेकर कहा है कि एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है.
गिरिराज सिंह ने कहा,''आतंकवाद का चेहरा अब साफ होगा. आने वाले समय में कांग्रेस का नामोनिशान ही भारत की जमीन से साफ हो जाएगा. जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदुओं पर हमले को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार पुनर्विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं. इसलिए मैच पर दोबारा गौर करने की जरूरत है.