T20 World Cup 2024: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका में सेमीफाइनल की तगड़ी रेस, USA की भी सांसें बरकरार
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में दो-दो ग्रुप हैं. टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को रखा गया है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प हो चली है. सुपर-8 के ग्रुप 2 पर सबकी निगाहें हैं. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम है. ग्रुप-2 में दो मैच बचे हैं, मगर चारों टीमें अब भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. हालांकि यूएसए की तुलना में बाकी की तीन टीमें बेहतर स्थिति में है.
सुपर-8 में वेस्टइंडीज ने यूएसए को हराया था. इससे पहले उसे पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी. दूसरी ओर यूएसए ने सुपर-8 में अपने दोनों मैच गंवाए हैं. अब वेस्टइंडीज की टीम सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में 24 जून को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. वहीं यूएसए 23 जून को गत चैम्पियन इंग्लैंड से भिड़ेगा. ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका ने दोनों मैच जीते हैं और वह पहले नंबर पर है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने दो में से एक-एक मैच जीता है, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते मेजबान टीम दूसरे नंबर पर है.
साउथ अफ्रीका: साउथ अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बिल्कुल सीधा है. उसे सेमीफाइनल में एंट्री करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की जरूरत है. लेकिन साउथ अफ्रीका यदि अपना आखिरी मैच हार जाता है, तो वह नेट रनरेट के आधार पर प्रतियोगिता से बाहर हो सकता है. फिलहाल साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट +0.625 है, जो इंग्लैंड (+0.412) से थोड़ा ज्यादा है. वहीं वेस्टइंडीज (+1.814) से काफी कम है.
वेस्टइंडीज: वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत की जरूरत है. अगर उसे जीत हासिल होती है, तो उसके अफ्रीकी टीम के बराबर चार अंक हो जाएंगे. हालांकि बेहतर नेट रनरेट के आधार वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वेस्टइंडीज का नेट रनरेट एक समय -1.343 था. मगर यूएसए के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करके उसने नेट रनरेट में सुधार कर लिया.
इंग्लैंड: इंग्लिश टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता थोड़ा जटिल है. इंग्लैंड को यूएसए के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करना होगा. यदि इंग्लैंड यूएसए को हरा देता है, तो उसके चार अंक हो जाएंगे. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज को हरा देती है, तो इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से हार जाता है, तो तीन टीमों के चार पॉइंट हो जाएंगे, ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.