
Sushil Kumar को जेल में भी चाहिए प्रोटीन डाइट, कोर्ट में अर्जी लगाकर की ये मांग
Zee News
सुशील कुमार ने जेल में भी प्रोटीन डाइट की डिमांड की है. इसके लिए उसने कोर्ट में अर्जी भी दायर की है, जिसमें सुरक्षा बढ़ाने और एकांत में रहने की मांग भी की गई है.
नई दिल्ली: सागर धनकड़ हत्याकांड (Sagar Dhankar Murder Case) में मुख्य आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) जेल में रहते हुए भी खुद को बाकी कैदियों से अलग समझता है. सुशील की सनक का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने कोर्ट में अर्जी दायर कर प्रोटीन डाइट (Protein Diet) उपलब्ध कराने की मांग की है. इतना ही नहीं, कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी (Kala Jathedi) से खौफजदा सुशील ने जेल में अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने और एकांत में रहने की मांग भी कोर्ट से की है. दरअसल सुशील कुमार गैंगस्टर काला झटहेड़ी और नीरज बवाना के संपर्क में था. आरोप है कि सुशील ही झटहेड़ी और नीरज बवाना को लोगों की हैसियत और उनके कामकाज की जानाकरी देता था. पुलिस के मुताबिक 2018 से सुशील और गैंगस्टरों का गठजोड़ हुआ, लेकिन सागर धनकड़ की हत्या के दौरान सुशील ने नीरज बवाना और असौड़ा गैंग का सहारा लेकर काला झटहेड़ी के भतीजे सोनू को भी पीट दिया. जिससे काला झटहेड़ी और सुशील के बीच के रिश्तों में दरार आ गई.More Related News