
Sushil Chandra ने संभाली CEC पद की जिम्मेदारी, कार्यकाल में इन 5 राज्यों के होंगे चुनाव
Zee News
सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) का पदभार संभाल लिया है. उन्हें संसदीय चुनाव से पहले 14 फरवरी, 2019 को चुनाव आयुक्त बनाया गया था. चंद्रा 14 मई, 2022 तक पद पर रहेंगे. चुनाव आयोग में आने से पहले वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन थे.
नई दिल्ली: देश के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. सरकार ने चुनाव आयोग (EC) के शीर्ष पद के लिए चंद्रा के नाम को हरी झंडी दिखाई थी. पूर्व सीईसी सुनील अरोड़ा के रिटायरमेंट के दिन ही चंद्रा ने अहम जिम्मेदारी संभाली है. EC में आने से पहले वो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन थे. निर्वाचन आयोग में सबसे वरिष्ठ आयुक्त को ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने की परंपरा है. गौरतलब है कि चंद्रा को संसदीय चुनाव से पहले 14 फरवरी, 2019 को चुनाव आयुक्त बनाया गया था. सुशील चंद्रा इस पद पर 14 मई, 2022 तक रहेंगे. चुनाव आयोग में आने से पहले वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन थे.More Related News