Suryakumar Yadav: फ्लॉप पर फ्लॉप... वनडे में फिसड्डी साबित हो रहे सूर्या, 20 पारियों में 500 रन भी नहीं, कबतक मिलेगा मौका?
AajTak
टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाए हैं और उन्हें मिचेल स्टार्क ने चलता किया. सूर्या पिछली 14 पारियों में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए जो 50 ओवर्स क्रिकेट में उनके खराब फॉर्म को बयां करता है.
वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार एक बार फिर पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. सूर्यकुमार को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक इनस्विंगर पर चलता किया. पहले वनडे मुकाबले में भी स्टार्क ने ही सूर्या का विकेट लिया था.
32 साल के सूर्यकुमार को वनडे क्रिकेट में सीमित मौके ही मिले हैं, लेकिन वो उसका फायदा उठाने में विफल रहे हैं. सूर्या ने अबतक 22 वनडे मैचों की 20 पारियों में 25.47 की औसत से 433 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. पिछली 14 पारियों में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और इस दौरान वह केवल पांच ही बार दहाई का आंकड़ा छू पाए, जो उनकी वनडे क्रिकेट में खराब हालत को बयां करता है.
सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू
सूर्यकुमार यादव ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबों में किया था. उस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाकर काफी प्रभावित किया था. फिर अपने दूसरे वनडे में ही सूर्या ने हाफ सेंचुरी भी जड़ दी थी. तब ऐसा लग रहा था सूर्या मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरेंगे, लेकिन 9 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 रनों की पारी खेलने के बाद से वह अपना मोमेंटम गंवा बैठे.
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़े स्कोर खड़ा करके नंबर-चार के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करने का मौका था, लेकिन सूर्या ने पहले दो वनडे में जिस तरीके का प्रदर्शन किया है उससे वनडे वर्ल्ड कप में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है. वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है, ऐसे में घरेलू पिचों पर बाएं हाथ के फास्ट बॉलर्स के सामने उनकी कमजोरी कतई ठीक संकेत नहीं दे रही है.
सूर्यकुमार यादव की वनडे क्रिकेट में सभी 20 पारियां 31* रन vs श्रीलंका, कोलंबो (RPS) 53 रन vs श्रीलंका, कोलंबो (RPS) 40 रन vs श्रीलंका, कोलंबो (RPS) 39 रन vs साउथ अफ्रीका, केपटाउन 34* रन vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद 64 रन vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद 6 रन vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद 27 रन vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स 16 रन vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर 13 रन vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.