
Surat: नाइट कर्फ्यू का बनाया मजाक, बर्थडे पार्टी में डांसर के ठुमके पर बरसे नोट; 7 अरेस्ट
Zee News
नाइट कर्फ्यू में ये ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी पुलिस स्टेशन के पास ही आयोजित हो रही थी. लेकिन सख्ती के आदेश होने के बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की नींद टूटी.
सूरत: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की संभावित तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए गुजरात सरकार (Gujarat Government) हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी के चलते कई जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की समयसीमा को बढ़ाया गया है और अधिकारियों को सख्ती करने के निर्देश भी दिए गए हैं. लेकिन कुछ लोग अभी भी सरकार के आदेश को न मानते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
मामला सूरत (Surat) शहर का है, जहां नाइट कर्फ्यू और पुलिस कमिश्नर की अधिसूचना का सरेआम उल्लंघन किए जाने की घटना सामने आई है. भागातलाव जनता मार्केट में कुछ लोगों ने एक डांसर को बर्थडे पार्टी में बुलाया और नोट उड़ाए. बड़ी बात ये रही कि ये बर्थडे पार्टी अठवा थाने से कुछ ही दूरी पर चल रही थी, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही लोग, सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं.