Supreme Court में EVM पास... बैलट पेपर से नहीं होंगे चुनाव, न ही VVPAT की सभी पर्चियों का मिलान होगा
Zee News
EVM VVPAT Verification Case: सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग वाली याचिकाएं खारिज कर दीं. कोर्ट ने बैलट पेपर से वोटिंग कराने के सुझाव वाली याचिका भी खारिज कर दी है.
नई दिल्ली: EVM VVPAT Verification Case: सुप्रीम कोर्ट ने EVM के हर वोट को VVPAT पर्ची से मिलान करने की मांग नहीं मानी. कोर्ट ने ऐसी मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि रिजल्ट जारी होने के 7 दिन के अंदर प्रत्याशी पुनः से जांच की मांग कर सकता है. Micro Controller की मेमोरी की जांच इंजीनियर द्वारा की जाएगी. इसका खर्च उम्मीदवार को ही वहन करना पड़ेगा. हालांकि, गड़बड़ी मिलती है तो उम्मीदवार को उसके पैसे वापस मिल जाएंगे. कोर्ट ने बैलट पेपर से चुनाव कराने के सुझाव वाली याचिका भी खारिज कर दी.
More Related News