
Supreme Court में कोरोना की दूसरी लहर पर चर्चा, CJI रमना ने दी इस फैसले को मंजूरी
Zee News
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स आन रिकार्ड एसोसिएशन ने कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुये प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण (CJI NV Ramana) से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का ग्रीष्मावकाश पहले शुरू करने का अनुरोध किया था.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज अपनी गर्मियों की छुट्टी को एक हफ्ते पहले यानी इस बार आठ मई से करने का फैसला किया है. देश के प्रधान न्यायाधीश यानी सीजेआई जस्टिस एन वी रमना (CJI NV Ramana) ने पद ग्रहण करने के बाद अपने पहले कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA), सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स आन रिकार्ड एसोसिएशन और बार काउन्सिल आफ इंडिया सहित विभिन्न बार संगठनों के साथ बैठक में कोविड की वजह से बने मौजूदा हालातों पर विचार किया.More Related News