
Supreme Court ने सरकार से मांगा नेशनल प्लान, कहा- Coronavirus के राष्ट्रीय संकट पर मूक दर्शक बने नहीं रह सकते
Zee News
देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave India) के बीच बने गंभीर हालातों पर, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पिछले गुरुवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा था कि वह ऑक्सीजन सप्लाई तथा इलाज के लिए आवश्यक दवाओं समेत अन्य मुद्दों पर नेशनल प्लान (National Plan) चाहता है.
नई दिल्ली: कोविड-19 मामलों में बेतहाशा वृद्धि को ‘राष्ट्रीय संकट’ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह ऐसी स्थिति में मूक दर्शक बना नहीं रह सकता. इसके साथ ही कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कोरोना के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार करने पर उसकी स्वत: संज्ञान सुनवाई का मतलब हाई कोर्ट के मुकदमों को दबाना नहीं है. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट की पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय क्षेत्रीय सीमाओं के भीतर महामारी की स्थिति पर नजर रखने के लिए बेहतर स्थिति में है.More Related News