
Sultanpur: बेटे का शव 17 दिन से फ्रिजर में रखकर बैठा है पिता, अब कोर्ट लेगा फैसला
Zee News
बेटे की मौत के बाद अब पिता को अदालत से न्याय मिलने की उम्मीद है. शिवांक पाठक की मौत 17 दिन पहले दिल्ली में हुई थी लेकिन पिता सुल्तानपुर में अपने बेटे का दोबारा पोस्ट मार्टम कराना चाहते हैं.
आशीष श्रीवास्तव, सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा हैरान करने वाले मामले सामने आया है जहां एक डेड बॉडी 17 दिन से फ्रिजर में रखी है. शव को इतने दिन तक घर में रखने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद मृतक के पिता हैं. यूपी के सुल्तानपुर में शिव प्रसाद पाठक दोबारा पोस्टमार्टम कराने के मकसद से अपने बेटे का शव पिछले 17 दिन से फ्रिजर में रखे हुए हैं. मामला जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सूबेदार पुरवा गांव है. यहां के निवासी शिवांक पाठक दिल्ली में अपने दोस्त वरुण वर्मा के साथ एक प्राइवेट कंपनी चलाते थे. इस बीच कंपनी में एचआर के पद पर काम करने वाली गुरलीन कौर से शिवांक की दोस्ती हो गई. साल 2013 में दोनों ने शादी का फैसला किया और इसके बाद उन दोनों के एक बेटी भी हुई.More Related News