
Success Story: नर्सरी क्लास में पिता ने कही ऐसी बात, बदल गई पूरी लाइफ; फिर बेटी ऐसे बनी IPS अफसर
Zee News
बुलंदशहर की रहने वाली लकी चौहान (Lucky Chauhan) से नर्सरी क्लास में उनके पिता ने कहा था कि तुम्हें भी एसपी या डीएम ही बनना है. इसके बाद उन्होंने आईपीएस अफसर (IPS Officer) बनने का फैसला कर लिया था.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली लकी चौहान (Lucky Chauhan) त्रिपुरा कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में गोमती जिले के उदयपुर में एसपी के पद पर तैनात हैं. लकी को बचपन में उनके पिता ने एक ऐसी बात कही थी, जिसके बाद उन्होंने आईपीएस अफसर (IPS Officer) बनने का फैसला कर लिया था, हालांकि उनके लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था. लकी चौहान (Lucky Chauhan) का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा गांव में हुआ था. उनके पिता रोहताश सिंह चौहान प्रापर्टी डीलर हैं, जबकि मां सुमन लता चौहान टीचर हैं. लकी के पिता बताते हैं कि वह बचपन से ही पढ़ने में होनहार थीं.More Related News