Sri lanka vs Afghanistan DRS Controversy: एशिया कप के पहले ही मैच में विवाद, अंपायर के फैसले पर भड़के फैन्स
AajTak
एशिया कप 2022 सीजन में शनिवार को ग्रुप बी में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैच में DRS विवाद भी देखने को मिला. थर्ड अंपायर के फैसले पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ फैन्स ने भी सवाल उठाए हैं.....
Sri lanka vs Afghanistan DRS Controversy: एशिया कप 2022 सीजन का आगाज शनिवार (27 अगस्त) को हो गया है. पहला मैच ग्रुप बी में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया, जो काफी विवादित भी रहा. इस मैच में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
एशिया कप के इस पहले ही मैच में बड़ा विवाद खड़ा हो गया. यह विवाद अंपायरिंग को लेकर हुआ, जिस पर फैन्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया. इस तरह की खराब अंपायरिंग को लेकर फैन्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं.
मैच में किस तरह और क्यों हुआ DRS विवाद?
दरअसल, मैच में श्रीलंका टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरी थी. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर की आखिरी दो बॉल पर कुसल मेंडिस और असलंका का विकेट गंवा दिया था. पारी का तीसरा ओवर तेज गेंदबाज नवील उल हक लेकर आए. उनके ओवर की आखिरी पथुम निसांका भी गुरबाज के हाथों कैच आउट हो गए. मगर यहां देखने वाली बात थी कि फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया.
pic.twitter.com/wpfchdNYgM
इस पर अफगानिस्तान टीम ने DRS ले लिया. यहां थर्ड अंपायर ने रीप्ले में देखने के बाद पाया कि बॉल बैट के पास से निकलकर जा रही है और बिल्कुल हल्का सा किनारा लगा है. जबकि टीवी में देखने वाले फैन्स का मानना है कि बैट का किनारा नहीं लगा है. ऐसे में यह फैसला तो विवादास्पद होना ही था. मगर थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया. यह फैसला सुनकर श्रीलंकाई खिलाड़ी और फैन्स काफी हैरान हुए.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.