
Sri Lanka सरकार का बड़ा फैसला, Burqa पहनने पर लगाएगा प्रतिबंध
Zee News
मजहबी कट्टरता से निपटने के लिए दुनिया में बुर्के पर बैन लगाने वाले देशों की संख्या बढ़ती जा रही है. फ्रांस, स्विटजरलैंड के बाद अब श्रीलंका (Sri Lanka) ने भी अपने देश में बुर्के (Burqa) को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है.
कोलंबो: फ्रांस और स्विट्जरलैंड के बाद अब श्रीलंका (Sri Lanka) ने भी कट्टरपन पर काबू पाने के लिए बुर्का (Burqa) पहनने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही एक हजार से ज्यादा इस्लामिक स्कूलों और मदरसों को भी बंद करने की तैयारी हो रही है. श्रीलंका (Sri Lanka) के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री सरथ वेरासेकेरा (Sarath Weerasekera) ने एक समाचार सम्मेलन में कहा कि उन्होंने देश में सुरक्षा हालात को मजबूत करने के लिए बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. बुर्का (Burqa) पहनने से व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखता, जिससे आतंकी घटनाओं को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि बुर्के पर बैन के प्रस्ताव पर उन्होंने साइन कर दिए हैं और अब इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेजा जाएगा.More Related News