
Sputnik V vaccine की किल्लत होगी दूर, भारत में निर्मित टीके की जल्द होगी सप्लाई
Zee News
देश में वैक्सीनेशन लगातार तेज किया जा रहा है. इसी क्रम में अब भारत में निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) का प्रोडक्शन भी बढ़ाया जा रहा है. सितंबर-अक्टूबर के दौरान यह वैक्सीन मिलना शुरू हो जायेगी.
हैदराबाद: भारत में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस बीच एक और वैक्सीन की डोज मिल सकती है. भारत में रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) का उत्पादन कर रही डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड को उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान यह वैक्सीन मिलना शुरू हो जायेगी. दवा निर्माता कंपनी डॉ रेड्डी के प्रमुख बाजारों के चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी एमवी रमन ने कहा कि रूस में Covid-19 के नए मामलों में तेजी से स्पूतनिक वी की खुराक के भारत आने में देरी हो रही है. अगस्त के अंत तक स्थिति ठीक हो सकती है. उन्होंने कहा, 'स्थानीय निर्माता वर्तमान में तकनीक को अपनाने और प्रोडक्शन को बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं. हमें उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान भारत में निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) उपलब्ध होगी.'More Related News