
Sputnik V की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची, जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगी वैक्सीन
Zee News
स्पुतनिक V वैक्सीन की एक खुराक का खुदरा मूल्य 948 रुपये है. इस पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी के साथ टीके का मूल्य 995.40 रुपये प्रति खुराक बैठता है.
हैदराबाद: कोविड-19 के रूसी टीके स्पूतनिक V की 6,000 खुराक की दूसरी खेप रविवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंची. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने रविवार को यह जानकारी दी. The second consignment of Russia's Sputnik V arrived in Hyderabad today जल्द बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी स्पुतनिक वी — ANI (@ANI)More Related News