
SP नेता अबू आसिम आजमी ने ओवैसी पर इशारों-इशारों में कसा तंज़, BJP को लेकर कही ये बात
Zee News
आजमी ने दावा किया, 'उत्तर प्रदेश में हर दिन सपा का ग्राफ बढ़ रहा है. पूरब से पश्चिम तक सपा की जनसभाओं में किसानों व आमजनों का रेला उमड़ रहा है.'
श्रावस्ती/बहराइच: समाजवादी पार्टी (सपा) के महाराष्ट्र इकाई के सदर अबू आसिम आजमी ने शनिवार को श्रावस्ती में कहा कि उत्तरप्रदेश के अल्पसंख्यक दिल और दिमाग खोलकर सपा के साथ हैं और किसी भी हाल में वोट काटने वालों के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. श्रावस्ती में शनिवार को एक सभा को खिताब करते हुए अबू आसिम आजमी ने केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों की कथित कमियां गिनाई और कहा, 'आगामी विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश का मुस्तक़बिल तय करने जा रहा है, इसलिए यहां की जनता, खासकर मुस्लिम समुदाय को एकजुट होकर अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी की मदद करनी चाहिए.'More Related News