
SP के 'बागी' को CM योगी का आशीर्वाद, BJP के समर्थन से मिलने जा रही ये कुर्सी!
Zee News
14 वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में विधान सभा उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल ने बीजेपी के समर्थन से नॉमिनेशन फाइल कर दिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के घोषित उम्मीदवार नरेंद्र सिंह वर्मा और पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राज्य विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे (Pradeep Dubey) ने बताया कि वोटिंग सोमवार को होगी.
बता दें कि परंपरागत तौर पर मुख्य विपक्षी दल के विधायक को ही विधान सभा उपाध्यक्ष बनाया जाता रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) को समर्थन दिया है. नितिन अग्रवाल के पिता एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे. नितिन अग्रवाल द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) के अलावा नरेश अग्रवाल (Naresh Agrawal) भी मौजूद थे.