
SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav हुए कोरोना वायरस के शिकार, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील
Zee News
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार रात को अपना वोविड टेस्ट कराया था और आज सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. अखिलेश ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, 'अभी-अभी मेरी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट आयी है. मैं संक्रमित हो गया हूं. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है.' पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।More Related News