
South Africa riots: धधकती इमारत से मां ने बच्ची को फेंका बाहर, नीचे मौजूद लोगों ने इस तरह बचाई जान, देखिए Video
Zee News
South Africa riots video: हालिया दिनों दक्षिण अफ्रीका जबरदस्त अफरा-तफरी का शिकार है. पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के पिछले हफ्ते जेल जाने के बाद से ही मुल्क में हिंसा और दंगे शुरू हो गए हैं, जिसके नतीजे में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है.
केपटाउन: सोशल मीडिया इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक मां अपनी बच्ची को आग की तपिश से बचाने के लिए उसे बिल्डिंग के उपर से नीचे फेंकती है. फिर नीचे खड़े लोग इसे साथ पकड़ कर उस बच्ची की जिंदगी बचाते हैं. This was too painful to watch मामला ये है कि हालिया दिनों दक्षिण अफ्रीका जबरदस्त अफरा-तफरी का शिकार है. पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के पिछले हफ्ते जेल जाने के बाद से ही मुल्क में हिंसा और दंगे शुरू हो गए हैं, जिसके नतीजे में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1234 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कई जगहों पर आगजनी की गई है. बड़ी बड़ी बिल्डिंगों और गोदामों को आग के हवाले कर दिया गया है.More Related News