Soumya Viswanathan Murder Case: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा, जानें कोर्ट का पूरा फैसला
AajTak
Soumya Viswanathan Murder Case: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में सजा का ऐलान हो गया है. शनिवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सभी 4 दोषियो कपूर, अमित शुक्ला, अजय कुमार और बलजीत मलिक कोको उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही चारों आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया है. देखें ये वीडियो.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.