
Sopore Encounter: दो BJP पार्षदों का कत्ल करने वाले आतंकी मुदस्सिर समेत तीन ढेर
Zee News
कश्मीर के पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि यह एनकाउंटर उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ इलाके में इतवार की रात शुरू हुआ था.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ रातभर चले एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकवादियों में एक वांछित आतंकवादी मुदस्सिर पंडित था. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. कश्मीर के पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि यह एनकाउंटर उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ इलाके में इतवार की रात शुरू हुआ था. इलाके में मुदस्सिर पंडित समेत कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने यहां घेराबंदी करके तलाशी मुहिम चलाई थी.More Related News