
Sofa Set Pe: खेसारी और शीतल के जबरदस्त बोल्ड सीन से भरा गाना वायरल, इंटरनेट पर लगी आग
Zee News
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का कोई ना कोई गाना आए दिन इंटरनेट पर रीसर्फेस हो जाते हैं और खूब हिट्स बटोरते हैं.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हर तरह के गाने गाते हैं और यही वजह है कि उनकी फैन फालोइंग बहुत जबरदस्त है. खेसारी लाल यादव ने हर बदलते वक्त के साथ अपने परफॉर्मेंस में सुधार पैदा किया है. बल्कि उन्होंने अपनी एक्टिंग को भी बीते कई दशकों में लगातार कई गुना बेहतर किया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का कोई ना कोई गाना आए दिन इंटरनेट पर रीसर्फेस हो जाते हैं और खूब हिट्स बटोरते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के ऐसे ही कुछ गानों में से एक है फिल्म 'ज्वाला' का गाना 'सोफा सेट पे' (Sofa Set Pe) जो इंटरनेट फैंस के दरमियान धमाल मचा रहा है.More Related News