
Social Media Post हटाने के निर्देश पर हंगामा, IT Ministry ने सफाई में कहा, ‘Criticism नहीं, Fake News रोकना उद्देश्य’
Zee News
कोरोना संकट के बीच भ्रामक और फर्जी खबरों (Fake न्यूज) को लेकर सरकार सख्त हो गई है.
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच भ्रामक और फर्जी खबरों (Fake न्यूज) को लेकर सरकार सख्त हो गई है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म जैसे कि ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब से ऐसे लगभग 100 पोस्ट (Post) और यूआरएल हटाने को कहा है, जो किसी न किसी तरह से गलत जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. सरकार के इस निर्देश पर एक्शन भी शुरू हो गया है. हालांकि, इसे लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि उसका मकसद केवल भ्रामक और फर्जी खबरों पर लगाम लगाना है, ताकि लोगों में बेवजह डर पैदा न हो. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT ) मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि जिन पोस्ट (Post) को हटाने को कहा गया है वो कथित रूप से असंबंधित, पुराने और संदर्भित छवियों या दृश्यों से अलग, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और कोविड-19 के बारे में गलत जानकारी फैलाने वाले हैं. मंत्रालय ने यह कदम गृह मंत्रालय (Home Ministry) की अनुशंसा के बाद उठाया गया है. गृह मंत्रालय ने कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग को गंभीरता से लिया है.More Related News