
Social Media पर Suicide Note साझा करने वाले रैपर का पुलिस ने लगाया पता
Zee News
उसे सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां भी मिली थी. इस वजह से वह परेशान था और घर छोड़ गया. वह मानसिक रूप से थक गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एक टीम ने राजधानी निवासी उस 23 वर्षीय रैपर को बुधवार को ढूंढ लिया जो एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट पोस्ट करने के बाद लापता हो गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रैपर आदित्य तिवारी मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपने दोस्त के घर पर है. उन्होंने बताया कि पुलिस के एक दल को जबलपुर भेजा गया जहां बुधवार को उसका पता लगा गया. उनके अनुसार, तिवारी को राष्ट्रीय राजधानी वापस लाया जा रहा है जहां उससे पूछताछ की जाएगी.More Related News