
Siwan: हॉस्पिटल में तोड़फोड़ के बाद IMA का ऐलान-24 घंटे के अंदर आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो बंद रहेगा सभी प्राइवेट क्लीनिक
Zee News
Siwan News: जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में मौत के बाद अपरातफरी मच गई. यहां, गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ के साथ-साथ हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ भी मारपीट किया
Siwan: बिहार के सीवान जिले में हॉस्पिटल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में मौत के बाद अपरातफरी मच गई. क्योंकि मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल किया. यहां, गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ के साथ-साथ हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ भी मारपीट किया. वहीं इस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामले का जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र छपिया गांव का एक मरीज जिसका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था. बाद में ऑक्सीजन लेवल कम रहने से हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई. इधर, मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और जमकर तोड़फोड़ की. जानकारी के अनुसार, परिजनों का आरोप था की डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि मरीज का आक्सीजन लेवल काफी कम था. इसके बार में परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई थी कि आप मरीज को कहीं बाहर ले जा सकते हैं. लेकिन परिजन ने मरीज को कहीं औऱ लेकर नहीं गए.More Related News