
Sikar: Axis Bank के पास दो पक्षों में हुए विवाद में हुई मारपीट-पत्थरबाजी, 3 लोग घायल
Zee News
Sikar Crime News: मामले में एक पक्ष के द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है. फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
Sikar: सीकर शहर के देवीपुरा रोड स्थित एक्सिस बैंक (Axis Bank) के पास देर रात किसी बात को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट व पत्थरबाजी की गई, जिसमें कुल 3 लोग घायल हो गए. हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. वहीं, सीसीटीवी में कुछ लोग भागते और लाठियां लेकर भागते नजर आ रहे हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सीकर ग्रामीण डिप्टी राजेश आर्य सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. मामले में एक पक्ष के द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है. फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.More Related News