
Shri Hemkunt Sahib Yatra स्थगित, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हुआ फैसला
Zee News
उत्तराखंड की हेमकुंड साहिब यात्रा (Shri Hemkunt Sahib Yatra Uttarakhand) स्थगित कर दी गई है. चमोली जिले में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड की हेमकुंड साहिब यात्रा (Shri Hemkunt Sahib Yatra Uttarakhand) स्थगित कर दी गई है. हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोले जाने थे, कपाट खोल जाने की अगली तिथि अभी तय नहीं की गई है. सरकार को दी सूचना गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने इस फैसले की सूचना देते हुए सरकार को पत्र भेज दिया है. गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल यात्रा स्थगित कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.More Related News