
Shopian Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, Jaish-e-Mohammed का टॉप कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर
Zee News
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 48 घंटों में हुए दो एनकाउंटर में जैश के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया गया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान इंटरनेट को बंद कर दिया गया था, जिसे अभियान पूरे होते ही फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian Encounter) में सोमवार सुबह शुरू हुए सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में टॉप मिलिटेंट कमांडर सज्जाद अफगानी (Sajjad Afghani) समेत 2 आतंकियों को ढेर हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सज्जाद अफगानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़ा हुआ था और पिछले काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी. आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया, 'हमें शोपियां इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस सूचना पर एक्शन लेते हुए सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को तलाशी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान रविवार को जैसे ही पुलिस को आतंकवादियों की उपस्थिति का पता चला, उन्हें सरेंडर करने का मौका दिया गया, हालांकि, उन्होंने सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया.More Related News