
Shocking: सफेद स्कूटी में आए, तार में सूख रहे लड़की की अंडरगारमेंट्स चुराकर भाग गए दो युवक
Zee News
मेरठ सदर बाजार के कुछ लोग रविवार को सदर बाज़ार थाने में अंडरगारमेंट्स चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस भी हैरान रह रह गई. लोगों का आरोप है कि स्कूटी सवार दो युवक घर के बाहर सूख रहे कपड़ों में से युवती के अंडरगारमेंट्स चुरा ले गए.
मेरठ: मेरठ में लड़कियों के अंडरगारमेंट्स चुराने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर स्कूटी सवार दो युवक एक युवती के अंडरगारमेंट्स लेकर भाग गए. यह पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक सफेद रंग की स्कूटी में आते हैं. एक शख्स स्कूटी से उतर कर आगे की तरफ चला जाता है और दूसरा स्कूटी लेकर आगे खड़ा हो जाता है. वह गाड़ी की डिग्गी खोल लेता है. तभी दूसरा युवक झटके से तार में सूख रहे युवती के अंडरगारमेंट्स चोरी कर लेता है. मामला सदर बाजार क्षेत्र का है. जहां कुछ युवक लड़कियों के अंडरगारमेंट्स चुरा रहे हैं. इस मामले की स्थानीय लोगों ने थाने में शिकायत भी की है.More Related News