
Shiv Sena-NCP में छिड़ी जुबानी जंग, शिवसेना नेता ने कहा- हम 25 साल तक चुनेंगे Maharashtra का CM
Zee News
एमवीए (MVA) में चल रही खटपट पर सीधी जुबानी जंग पर उतर आई है. शिवसेना ने एनसीपी समेत गठबंधन के सभी सहयोगियों को साफ संदेश दे दिया है कि अगले 25 साल तक महाराष्ट्र का सीएम वही चुनेगी.
मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) के बीच छिड़ी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे (NCP MP Amol Kolhe) के बयान पर शिवसेना प्रवक्ता किशोर कान्हेरे ने सख्त पलटवार करते हुए गठबंधन में जहर न घोलने की नसीहत दी. अब शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव अधलराव-पाटिल ने शिरूर के सांसद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया है कि शिवसेना अगले 25 साल तक महाराष्ट्र का सीएम (Maharashtra's CM) तय करेगी. शिवाजीराव पाटिल ने एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे के बयान पर कठोर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,'शिवसेना ने फैसला किया था कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा और वह अगले 25 साल तक ऐसा करेगी.' पाटिल की यह सख्त प्रतिक्रिया न केवल एनसीपी बल्कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल सभी दलों के लिए संदेश है. जाहिर है इसके जरिए शिवसेना ने कांग्रेस को सीधे तौर पर महाराष्ट्र में उसकी स्थिति बता दी है.More Related News