
Shilpa Shetty ने फिर किया अजीब पोस्ट, लाइफ से संबंध फैसले पर फैंस हुए कंफ्यूज
Zee News
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपनी इस्टाग्राम अकाउंट पर एस पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह जिंदगी के अहम और बड़े फैसले लेने के बारे में बात कर रही हैं.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिल गई है. राज कुंद्रा करीब 62 दिन जेल की काली कोठरी में गुज़ारे थे. जेल से रिहाई के बाद अब तक राज कुंद्रा ने किसी रद्देअमल का इज़हार नहीं किया है, लेकिन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने विचार लोगों के बीच रख रही हैं. राज की जमानत और घर पहुंचने के बाद शिल्पा ने पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अब एक बार फिर शिल्पा शेट्टी ने एक स्टोरी शेयर की है. लेकिन शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपनी इस्टाग्राम अकाउंट पर एस पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह जिंदगी के अहम और बड़े फैसले लेने के बारे में बात कर रही हैं. दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने किसी किताब में छपे विचार की एक तस्वीर शेयर की है. इस विचार का हेडलाइन है 'खुद पर निर्भर करना.'.