
Shilpa Shetty ने कहा- मेरे पति बेकुसूर हैं, लंदन में मौजूद बहनोई पर लगाए ये आरोप
Zee News
न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मुंबई पुलिस के जराए के मुताबिक शिल्पा ने क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में कहा है कि उनके पति राज कुंद्रा बेकुसूर हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पति अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी और उनपर लगे आरोपों को लेकर पहली बार मुंह खोला है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के फोन आने के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के जुहू में मौजूद आवास पर भी दिन में काफी ड्रामा हुआ. Shilpa Shetty said that it was London-based wanted accused and Raj Kundra's brother-in-law Pradeep Bakshi who was involved with the app and its functioning. Shilpa claimed that her husband is innocent: Mumbai Police Sources न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मुंबई पुलिस के जराए के मुताबिक शिल्पा ने क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में कहा है कि उनके पति राज कुंद्रा बेकुसूर हैं. हॉटशॉट्स ऐप के कंटेट के बारे में, शिल्पा ने कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं था और हॉटशॉट्स से उनका कोई लेना-देना नहीं है, जबकि उनके पति राज कुंद्रा किसी भी तरह के पोर्न में शामिल नहीं थे.More Related News