Shashi Tharoor ने अपने शब्दकोश के तरकश से फेंका ऐसा वर्ड, Twitter पर मच गई बहस
Zee News
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को अपने शब्दकोश के तरकश से फेंका ऐसा वर्ड फेंका की ट्विटर पर बहस छिड़ गई. जब लोगों ने floccinaucinihilipilification जानने के लिए गूगल की मदद ली तो उसने भी हार मान ली. इसके बाद यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करते हुए थरूर को ट्रोल कर दिया.
नई दिल्ली: अंग्रेजी के कई अप्रचलित शब्दों के जरिए सोशल मीडिया Social Media) में बहस छेड़ने वाले कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शुक्रवार को ट्विटर पर फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन (floccinaucinihilipilification) शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके उच्चारण एवं अर्थ को लेकर चर्चा होनी लगी. Not guilty! How can you indulge in such floccinaucinihilipilification, ? Left to me I'd happily call them "CoroNil", "CoroZero", & even "GoCoroNaGo!" But these pharmacists are more procrustean.... Not guilty! How can you indulge in such floccinaucinihilipilification, ? Left to me I'd happily call them "CoroNil", "CoroZero", & even "GoCoroNaGo!" But these pharmacists are more procrustean.... ये तो कोई latin लेटिन वर्ड जिसका मीनिंग गूगल ट्रांसलेट के पास भी नहीं है। I wonder if there's any student giving TOEFL or IELTS exam and just follows Mr. Tharoor for reading his tweets and increasing their vocabulary! सीधी बात आप इतनी टेढ़ी जबान में क्यों कहते है।जबान में गांठ पड़ गयी है।हकलाहट आ गयी है। लोक सभा सदस्य थरूर ने तेलंगाना (Telangana) राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (K. T. Rama Rao) के साथ दोस्ताना संवाद के दौरान इस शब्द का उपयोग किया. दरअसल, राव का कहना था कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग में लाई जा रही दवाओं के नाम बहुत कठिन हैं जिनका उच्चारण आसान नहीं होता है. — बंद लिफाफा Tractor Kisaan (@HaroonR82800411) — P.C (@pavan_3007) — dizzybobhead24 (@dizzybobhead24) — सत्यमेव जयते (@1satyamevjayte)More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.