
Shamlaji Mandir के बाद Ambaji Mandir में भी छोटे कपड़े पहनकर आने वालों के प्रवेश पर रोक
Zee News
गुजरात का अम्बाजी मंदिर (Ambaji Mandir) शक्तिपीठों में से एक है. इस मंदिर की काफी मान्यता है. शामलाजी मंदिर (Shamlaji Mandir) के बाद अब यहां भी छोटे कपड़े पहनकर आने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
अहमदाबाद: शामलाजी मंदिर (Shamlaji Mandir) में छोटे कपड़े पहनकर आने वाले भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी का मामला अभी थमा भी नहीं है कि इस बीच गुजरात के एक और मंदिर में इसी तरह का नियम लागू कर दिया गया है. शामलाजी मंदिर ट्रस्ट के बाद अंबाजी मंदिर ट्रस्ट (Ambaji Mandir Trust) ने निर्णय लिया है कि वेस्टर्न लुक वाले छोटे कपड़े पहनकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. मंदिर के प्रवेश द्वार पर इस सूचना के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं. अंबाजी मंदिर ट्रस्ट (Ambaji Mandir Trust) द्वारा कहा गया है, भक्तों की भावनाएं आहत होने के बाद मंदिर प्रशासन ने ये निर्णय लिया है कि मंदिर में छोटे कपड़े पहनने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. हालांकि मंदिर ट्रस्ट का यह भी कहना है कि यह नियम पुराना है लेकिन बोर्ड खराब हो जाने की वजह से नए बोर्ड लगाए गए हैं. बता दें, इससे पहले गुजरात के शामलाजी मंदिर (Shamlaji Mandir) में छोटे कपड़े पहनकर आने वालों के प्रवेश पर रोक लगाई जा चुकी है. अगर कोई छोटे कपड़े पहनकर आता है तो उन्हें पीतांबर पहनने के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी.More Related News