![Shahajpur ADM Slaps: छत्तीसगढ़ के बाद Madhya Pradesh में प्रशासनिक अधिकारी ने मारा थप्पड़, कार्रवाई की मांग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/default_images/placeholder_image.jpg)
Shahajpur ADM Slaps: छत्तीसगढ़ के बाद Madhya Pradesh में प्रशासनिक अधिकारी ने मारा थप्पड़, कार्रवाई की मांग
Zee News
Shahajpur (Madhya Pradesh) ADM slaps footwear vendor: मध्य प्रदेश के सहजपुर में महिला एडीएम ने एक चप्पल विक्रेता को थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया पर अब महिला अधिकारी का वीडियो भी वायरल है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर प्रशासन और पुलिस विभाग की हनक के आगे आम जनता कब तक पिटेगी.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा का थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया है. फिर सूरजपुर एसडीएम प्रकाश राजपूत पूर्व कलेक्टर के नक्शे कदम पर चलते दिखे उन्होंने भी लॉकडाउन (Lockdown) चेकिंग के दौरान एक युवक को पुलिसकर्मी से डंडा मरवाने के बाद थप्पड़ जड़ दिया. अब ठीक ऐसा मामला पड़ोसी सूबे मध्य प्रदेश के सहजपुर (Shahajpur) से सामने आया है जहां एक महिला एडीएम ने एक चप्पल विक्रेता को थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया पर अब महिला अधिकारी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर शासन-प्रशासन और पुलिस महकमे की इस हनक के आगे आम जनता कब तक थप्पड़ खाती रहेगी. MP: In a viral video, Shahajpur ADM was seen slapping a footwear shopkeeper, during the sealing of shops as a part of following lockdown guidelines छत्तीसगढ़ में डीएम और एसडीएम के थप्पड़कांड के बाद अब मध्य प्रदेश में सामने आए इस वीडियो के सोशल मीडिया पर अपडेट होने के बाद देशभर के लोगों का ध्यान महिला अधिकारी के थप्पड़ पर गया. अब उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है. Shopkeeper says, "The shutter was down, still Policemen pulled it up. ADM slapped me & Policeman even hit me with stick."More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.