
Serum Institute ने तय की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत, राज्य सरकारों को 400 और प्राइवेट अस्पतालों के लिए कीमत 600 रुपये
Zee News
Covishield Vaccine Price in India: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर दी है और बताया है कि राज्य सरकारों को प्रति डोज की कीमत 400 रुपये, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये में दी जाएगी.
पुणे: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को लेकर मचे हाहाकार के बीच केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का फैसला किया है. सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की घोषणा की है. इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की कीमतों की घोषणा कर दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने बयान जारी कर कहा, 'भारत सरकार के निर्देशों के बाद हम कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की कीमतों की घोषणा कर रहे हैं. राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये होगी.More Related News