
Secondary Infection वाले आधे Covid Patients की मौत, एंटीबायोटिक्स का ओवरडोज बना कारण : ICMR स्टडी
Zee News
कोविड के बाद ब्लैक फंगस जैसे फंगल इंफेक्शन के शिकार हुए मरीजों पर ICMR ने स्टडी की है. इसमें सामने आया है कि ऐसे 56.7 प्रतिशत मरीजों की मौत हो गई है.
मुंबई: मुंबई के सायन और हिंदुजा हॉस्पिटल समेत 10 हॉस्पिटल में की गई एक स्टडी में सामने आया है कि एंटीबायोटिक दवाओं का बेजा इस्तेमाल देश में कोविड-19 महामारी को लेकर हालात और बदतर कर सकता है. ICMR द्वारा किए गए इस अध्ययन से पता चलता है कि जिन रोगियों में सेकंडरी इंफेक्शन (Secondary Infection) होता है, उनमें से आधे रोगियों की मृत्यु हो जाती है. सेकंडरी इंफेक्शन से मतलब है कि किसी व्यकित को एक इंफेक्शन होने के दौरान या उसके बाद दूसरा इंफेक्शन होना, जैसे कि अभी कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले आ रहे हैं. हालांकि यह स्टडी मरीजों के छोटे समूह पर की गई. इस समूह के 17 हजार कोविड मरीजों में से 4% सेकंडरी इंफेक्शन बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन से पीड़ित थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार इस स्टडी का नेतृत्व करने वाली ICMR की वैज्ञानिक कामिनी वालिया कहती हैं कि यदि इन आंकड़ों को हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले सभी मरीजों की संख्या से लिंक करके देखें तो ऐसे कई हजार मरीज मिलेंगे जिन्हें इस दूसरे संक्रमण के चलते कई दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ेगा.More Related News