
School Reopen In UP: लखनऊ में कक्षा 6 से 8 वीं के स्कूल खुले, पुष्प वर्षा करके छोटे बच्चों का हुआ स्वागत
Zee News
School reopen for students of classes 6 to 8: लखनऊ में एक लंबे ब्रेक के बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे खिल गए. उनका कहना है कि वह लंबे समय से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे.
लखनऊ: लंबे अंतराल के बाद आज से उत्तर प्रदेश में आज से क्लास 6 से 8 वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं. 4-4 घंटे की दो शिफ्ट में क्लासेज होंगी. असेंबली नहीं होगी. इंटरवल में बच्चों को क्लास में ही लंच करना होगा. अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में कक्षाएं चलेंगी. लखनऊ में एक लंबे ब्रेक के बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे खिल गए. उनका कहना है कि वह लंबे समय से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे. ऑनलाइन क्लासेस से बेहतर ऑफलाइन क्लासेज होती है. वहीं अभिभावकों का भी कहना है कि स्कूल खुलने से अब बच्चों की पढ़ाई सही पटरी पर आ सकेगी.More Related News