
SC: विदाई समारोह में बोले चीफ जस्टिस SA Bobde,'अपना सर्वश्रेष्ठ किया, परिणाम क्या हुआ, नहीं जानता'
Zee News
जस्टिस एन वी रमण देश के नए मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निवर्तमान चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (Justice SA Bobde) शुक्रवार को सेवा से रिटायर हो गए. अपने विदाई संबोधन में जस्टिस बोबडे ने कहा, ‘मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया, क्या परिणाम हुआ, नहीं जानता.’ न्यायमूर्ति बोबडे ने नवंबर 2019 में प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी और उनका कार्यकाल 17 महीने का था. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश नथालपति वेंकट रमण (Justice NV Ramana) को अगले चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है. न्यायमूर्ति बोबडे ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक अयोध्या फैसले, निजता के अधिकार, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को चुनौती देने वाली याचिकाओं, टाटा-मिस्त्री मामले, सोन चिरैया (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) के संरक्षण, महाबलेश्वर मुद्दे, उच्च न्यायालयों में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति और पटाखों पर प्रतिबंध सहित कई महत्वपूर्ण मामलों को देखा.More Related News