
SC ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई मुहर, नोएडा में गिराए जाएंगे 40 मंजिला टावर
Zee News
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में 40 मंजिला टावरों को गिराने की इजाज़त दे दी है. साथ ही अदालत टावरों को गिराने के लिए तीन महीने का वक्त दिया है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में सुपरटेक की एमेराल्ड कोर्ट परियोजना के 40 मंजिला दो टावरों को, नियमों का उल्लंघन कर निर्माण करने पर गिराने के निर्देश दिए. अदालत ने सुपरटेक के 40 मंजिला दो टावरों को नोएडा प्राधिकरण की निगरानी में तीन माह के अंदर तोड़ने की हिदायत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुपरटेक के, 915 फ्लैट और दुकानों वाले 40 मंजिला दो टावरों की तामीर नोएडा अथॉरिटी के साथ सांठगांठ कर की गई है.More Related News