
SC कॉलेजियम ने देश के 12 HC में जजों की नियुक्ती के लिए 68 नामों की सिफारिश की
Zee News
हाल ही में 25 से 1 सितंबर के बीच हुई मीटिंगों में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 112 उम्मीदवारों के नामों पर गौर किया था.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमणा (NV Ramana) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यों की कॉलेजियम ने देश के 12 हाई कोर्ट्स में जजों की खाली जगहों को भरने के लिए 68 नामों की सिफारिश की है. इन हाईकोर्ट्स में इलाहाबाद, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कलकत्ता, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, मद्रास, मध्य प्रदेश कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा, केरल और असम हाई कोर्ट शामिल हैं. हाल ही में 25 से 1 सितंबर के बीच हुई मीटिंगों में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 112 उम्मीदवारों के नामों पर गौर किया था. इनमें 82 नाम बार से लिए और 31 न्यायिक सेवाओं से थे. कॉलीजियम ने 12 हाई कोर्ट के लिए जिन 68 नामों को मंजूरी दी गई, उनमें 68 बार से और 24 न्यायिक सेवाओं से हैं. इन नामों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं.More Related News