
SC की फटकार का असर: विधायक रामबाई के पति की गिरफ्तारी के लिए DIG ने संभाला मोर्चा
Zee News
डीआईजी आरएस डेहरिया ने शनिवार को दमोह जिले का मोर्चा संभाला. उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. वहीं दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान दो दिन के अवकाश पर चले गए हैं.
दमोह: कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी गोविंद सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मध्य प्रदेश पुलिस हरकत में आई है. डीआईजी आरएस डेहरिया ने शनिवार को दमोह जिले का मोर्चा संभाला. उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. वहीं दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान दो दिन के अवकाश पर चले गए हैं. गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी हटा के नेतृत्व में पहले से टीम गठित है.More Related News