
SC का दिल्ली और केंद्र को निर्देश- गरीब बच्चों को मिलनी चाहिए मोबाइल और लेपटॉप की सुविधा
Zee News
देश में एक ऐसा भी तबका है जिसके पास पढ़ने का यह साधन नहीं है। इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को निर्देश दिए है. कोर्ट ने कहा है कि ऑनलाइल क्लास के लिए राज्य और केंद्र सरकार को जिम्मेदारी लेकर छात्रों को सुविधा देनी चाहिए.
नई दिल्ली: इस कोरोना महामारी में बच्चों की पढ़ाई को लेकर सभी पैरेंट्स काफ़ी फिक्रमंद हैं, और यह फिक्र जायज़ भी है क्योंकि इसके कारण बच्चों की पढ़ाई का काफ़ी नुकसान हुआ है. अगर बात करें मध्य वर्ग, उच्च वर्ग और शहरों में रहने वालों की, तो मोबाइल फोन और लेपटॉप की सुविधा होने के करण वहां बच्चे पढ़ने में सक्षम हैं.
लेकिन देश में एक ऐसा भी तबका है जिसके पास पढ़ने का यह साधन नहीं है। इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को निर्देश दिए है. कोर्ट ने कहा है कि ऑनलाइल क्लास के लिए राज्य और केंद्र सरकार को जिम्मेदारी लेकर छात्रों को सुविधा देनी चाहिए.