
Saudi Arabia में Hindu व्यक्ति को Muslim समझकर दफनाया गया, अब अवशेषों को India भेजने की तैयारी
Zee News
सऊदी अरब में काम करने वाले 51 वर्षीय संजीव कुमार का 24 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. निधन के बाद उनके शव को वहीं पर एक अस्पताल में रखा गया और 18 फरवरी को उनकी पत्नी अंजू शर्मा को बताया गया कि संजीव को सऊदी अरब में ही दफना दिया गया है.
नई दिल्ली: सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मुस्लिम (Muslim) समझकर दफनाए गए हिंदू (Hindu) व्यक्ति के अवशेषों को भारत लाया जाएगा. सऊदी सरकार ने कब्र की पहचान कर ली है और जल्द ही अवशेषों को भारत भेजने पर फैसला ले सकती है. दरअसल, सऊदी अरब में रहने वाले एक हिंदू व्यक्ति की कुछ वक्त पहले मौत हो गई थी. स्थानीय प्रशासन ने मुस्लिम समझकर उसे इस्लामिक रीति-रिवाजों के तहत दफन (Buried) कर दिया गया था. जब मृतक की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने पति के अवशेषों को भारत लाने की मांग की तो यह मामला एकदम से सुर्खियों में आया. केंद्र सरकार (Indian Government) ने गुरुवार को इस संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को बताया कि सऊदी अरब ने मृतक की कब्र की पहचान कर ली है और जल्द ही उसके अवशेषों को भारत भेजा जा सकता है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने अदालत को बताया कि जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने मृतक के अवशेष वापस लाने के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए है.More Related News