
Sanjay Raut के लेख से Maharashtra सरकार में मची खलबली, Ajit Pawar बोले-नमक डालने का काम न करें
Zee News
सामना में प्रकाशित संजय राउत के लेख पर महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजीत पवार ने इस लेख की निंदा करते हुए संजय राउत को नमक ना डालने की हिदायत दी है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) ने शिवसेना (Shiv Sena) के मुखपत्र सामना (Saamana) में गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर लगाए गए आरोपों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि राज्य में एनसीपी के कोटा से किसे कौन सा पद मिलेगा, ये शरद पवार तय करते हैं. किसी दूसरे को इस पर सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है. बारामति (Baramati) में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पवार ने कहा, 'महाविकास अघाड़ी तीन पक्षों की सरकार है. इसमें उद्धव ठाकरे शिवसेना की तरफ से फैसला लेते हैं कि किसी मंत्री बनना है, किसे राज्य मंत्री बनना है. इसी तरह कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोनिया गांधी फैंसला लेती हैं, और एनसीपी में शरद पवार फैसला लेते हैं. शरद पवार को प्रशासन का लंबा अनुभव है. इसलिए वही फैसला लेते हैं कि किसे मंत्री बनाना है और किसे राज्य मंत्री. इसमें कोई नमक डालने का काम ना करे. इस बारे में सवाल करने का अधिकारी किसी को नहीं है.'More Related News