
Sanjay Raut का बड़ा खुलासा, बोले- 'मैंने किया था MVA नेताओं को आगाह, समस्या बन सकता है वझे'
Zee News
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'वझे प्रकरण की वजह से उद्धव सरकार को सावधान रहने के लिए बड़ी सीख मिली है. वझे की वजह से महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार की किरकिरी हो रही है. वहीं राउत ने मीडिया के सामने वझे की बहाली से जुड़ी बातें साझा कीं हैं.
मुंबई: शिवसेना नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे (Sachin Vaze) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. राउत ने कहा, 'मैंने महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं को पहले ही चेताया था कि वझे महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. उसकी गतिविधियों पर मुझे पहले ही शक था. संजय राउत ने सोमवार को ये भी कहा कि वझे प्रकरण की वजह से प्रदेश की उद्धव सरकार को आगे से और सावधान रहने के लिए बड़ी सीख मिली है. दरअसल वझे की वजह से महाविकास अघाड़ी सरकार की किरकिरी हो रही है वहीं गठबंधन की सहयोगी पार्टियों में अविश्वास देखने को मिला है. गौरतलब है कि प्रदेश में शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की मिली जुली सरकार है.More Related News