
Sambhal: 1 हसीना को 'बेगम' बनाने पहुंचे 3 दीवाने, ऐसा हंगामा कटा कि देखते रह गए लोग
Zee News
उत्तर प्रदेश के संभल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां, 1 युवती से निकाह के लिए 3 दावेदार पहुंच गए. तीनों युवकों ने निकाह का दावा पेश कर युवती के घर पर जमकर हंगामा किया.
संभल: आपने लव ट्रैंगल के बारे में तो खूब सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसमें एक दो नहीं बल्कि चार एंगल हैं. जी हां, उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक युवती से शादी करने के लिए 3 युवक पहुंच गए और उसके घर जोरदार हंगामा किया. एक युवक ने युवती से 1 साल पहले निकाह होने का दावा किया, तो दूसरा युवक निकाह के लिए दूल्हा बनकर पहुंच गया. तीसरे युवक ने युवती का प्रेमी होने का हवाला देकर युवती से निकाह का दावा पेश कर युवती के घर पर जमकर हंगामा कर डाला. निकाह के लिए दावेदार तीनो युवकों के हंगामा करने पर युवती ने एक युवक से निकाह करने का फैसला कर अन्य दो युवकों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है.More Related News