
Samastipur में बेखौफ अपराधियों का तांडव, एक ही व्यापारी को दो बार लूट लिया
Zee News
Samastipur Samachar: व्यवसायियों की मांग है कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और उन्हें समुचित सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक वह अनिश्चितकालीन दुकान बंद कर हड़ताल पर रहेंगे.
Samastipur: बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों में जमकर तांडव मचाया. यहां एक ही कारोबारी से 24 घंटे के अंदर दो बार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पहले हथियार के दम पर साढ़े चार लाख रुपए कैश लूट लिए फिर बीती रात उसी कारोबारी के दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है और उन्होंने जमकर प्रदर्शन भी किया. वहीं, एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके. दरअसल, महज 24 घंटे के अंदर समस्तीपुर के बाजार समिति में कारोबारी राम गोविंद केडिया से रविवार की सुबह हथियार के दम पर अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए और इस वारदात को 24 घंटे के अंदर पीड़िता कारोबारी के दुकान का ताला तोड़कर अपराधियों ने लूटपाट की. वहीं, व्यवसायियों का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. व्यवसायियों की मांग है कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और उन्हें समुचित सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक वह अनिश्चितकालीन दुकान बंद कर हड़ताल पर रहेंगे. घटना की सूचना पर पहले स्थानीय पुलिस और सदर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. यहां उन्हें व्यवसायियो के आक्रोश का सामना करना पड़ा.More Related News